सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार के साथ जिला प्रशासन का एमओयू, दो चरणों में होगा टीकाकरण

- Nownoida editor2
- 23 May, 2025
Noida: सर्वाइकल
कैंसर से बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. वैक्सीनेशन के
लिए जिला प्रशासन और भारत सरकार टकसाल नोएडा के मध्य 89 लाख रुपए का एमओयू साइन
हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सुपरविजन में 9 से 20 साल की लड़कियों
का वैक्सीनेशन किया जाएगा. एमओयू के तहत जनपद की 2500 लड़कियों को वैक्सीन लगाई
जाएगी.
दो चरणों में होगी टीकाकरण
सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक
बीमारी से लड़कियों को सुरक्षित रखा जा सके इस लिए शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार
वर्मा ने कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन व भारत सरकार टकसाल नोएडा
के मध्य 89 लाख रुपए का एमओयू साइन किया. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार टकसाल
नोएडा द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सुपरविजन में 09 से 20
वर्ष तक की लड़कियों का दो चरणों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले वैक्सीनेशन के
बाद दूसरी वैक्सीन 6 महीने के बाद लगाई जाएगी.
25 सौ लड़कियों का होगा
टीकाकरण
उन्होंने बताया कि आज जो एमओयू
भारत सरकार टकसाल नोएडा के मध्य हुआ है,
इसके तहत जिले की 9 से 20 वर्ष तक की 2500 लड़कियों का
वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अपर जिलाधिकारी
प्रशासन मंगलेश दुबे को नोडल अधिकारी और जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री
को सहायक मॉडल अधिकारी बनाया गया है.
एमओयू के दौरान ये रहे मौजूद
इस दौरान अपर जिलाधिकारी
प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला रोजगार सहायक अधिकारी मनीषा अत्री, समाज कल्याण अधिकारी सतीश
कुमार, भारत
सरकार टकसाल नोएडा के मुख्य महाप्रबंधक डीपी तिवारी,
जॉइंट जनरल मैनेजर प्रकाश कुमार, अनिला अग्रवाल व डिप्टी जनरल
मैनेजर रेनू बसीन, हेमा
उपस्थिति रहीं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *