https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मुंशी-मौलवी और आलिम का मंत्री ओपी राजभर ने जारी किया रिजल्ट, आकिब-फुरकान ने किया टॉप, 94 प्रतिशत छात्र हुए सफल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: अरबी व फारसी से मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) 2025 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. मुंशी/मौलवी में मोहम्मद आकिब, आलिम में फुरकान अली ने टॉप किया है. अल्पसंख्यक मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. ओपी राजभर ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है.

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज विधानभवन अपने कार्यालय से आनलाइन के माध्यम से अरबी व फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) 2025 का परीक्षा परिणाम जारी किया. परीक्षाफल विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परिक्षार्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट पर देख सकते है.

रिजल्ट जारी करने के बाद मंत्री राजभर ने सफल परिक्षार्थियों को शुमकामानाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक के हित में विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी जरूरत है.

राजभर ने का कि यूपी मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में इस वर्ष कुल 88,082 परिक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें 68,423 परिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं है. उन्होंने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 42,439 एवं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 17,544 परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 87.66 प्रतिशत है, जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 94.62 प्रतिशत परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. 

मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने 600 के पूर्णांक में से कुल 536 अंक (89.33 प्रतिशत) लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. फरहान राजा जनपद कुशीनगर ने 530 अंक (88.33 प्रतिशत) पाकर दूसरा स्थान और साजिया शमीम, शहनाज जहां, शमशियारा खातून ने 529 अंक (88.17 प्रतिशत) लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में फुरकान अली जनपद मुरादाबाद ने 500 पूर्णांक में से कुल 475 अंक (95 प्रतिशत) लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सदरूननिसा ने 474 अंक (94.8 प्रतिशत) लाकर दूसरा स्थान तथा नमन खान ने 469 अंक (93.8 प्रतिशत) लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश अंसारी, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक संयुक्ता समद्दर, निदेशक अंकित अग्रवाल, रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *