Greater Noida: शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने इतने अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने को दी स्वीकृति, दिए ये निर्देश
ग्रेटर नोएडा में शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई.
- Rishabh Chhabra
- 23 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसके तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों के की शादी हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) में संचालित योजना को लेकर बैठक की गई. ये बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. जिसमें प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे ने जिलाधिकारी को शादी अनुदान हेतु प्राप्त 18 आवेदनों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई.
पात्र 18 अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने को DM ने दी स्वीकृति
वहीं समिति के विचार के बाद जिलाधिकारी ने पात्र पाए गए सभी 18 अभ्यर्थियों को शादी अनुदान योजना के लाभ से लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की. साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर सत्यापन/अग्रसारित हेतु अवशेष रह गये आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराते हुए पी०एफ०एम०एस० सर्वर से रेस्पांस प्राप्त होते ही पात्र अभ्यार्थियों को नियमानुसार लाभान्वित किया जाये.
कोई भी पात्र व्यक्ति शादी अनुदान योजना के लाभ से वंचित न रहे-DM
इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि शादी अनुदान योजना के संबंध में जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शादी अनुदान योजना के लाभ से वंचित न रहे. प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे ने योजना की पात्रता के संबंध में बताया कि आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) का होना चाहिए, पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष उससे अधिक होनी अनिवार्य है, आवेदक की आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रु0 1,00,000/- प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक का जाति प्रमाण- पत्र संलग्न करना अनिवार्य है, आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए तथा पुत्री की शादी से सम्बन्धित शादी का कार्ड/पीली चिट्ठी संलग्न करना अनिवार्य है।
बैठक में मौजूद रहे नेता और अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, माननीय राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अमित भाटी, माननीय विधायक जेवर प्रतिनिधि मोजम खान, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक सारांश श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







