गाजियाबाद में मुठभेड़; पुलिस ने एक शातिर स्नैचर को दबोचा, साथी बदमाश फरार

- Nownoida editor1
- 24 May, 2025
Ghaziabad: गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें पुलिस ने एक शातिर स्नैचर तालिब उर्फ टिक्की को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी मोनू मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, सोने की चेन और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त की गई चेन हाल ही में एक महिला से छीनी गई थी। गिरफ्तार बदमाश तालिब उर्फ टिक्की के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार बदमाश मोनू की तलाश में जुटी हुई है।अतुल कुमार सिंह, एसीपी, शालीमार गार्डन ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से एक शातिर स्नैचर को दबोचा गया है। जल्द ही उसके फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सिहानी पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
वहीं, सिहानी गेट थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में शातिर लुटेरे रिजवान को गिरफ्तार किया. रिजवान, पुत्र इकराम, मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है और वर्तमान में विजय नगर के मवाई में किराएदार है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, 7,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और पीली धातु की टिकली बरामद की। पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में लूट करता था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया. रिजवान के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में 9, कोतवाली में 2, सिहानी गेट में 3, कविनगर में 1 और हरियाणा में 1, कुल 16 मामले दर्ज हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *