देश में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, दिल्ली में 23 मरीज मिले, जानिए राज्यवर स्थिति
Covid
- Shiv Kumar
- 24 May, 2025
देश में कोरोना एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 वायरस फैल रहा है। भारत में मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना केस हैं। इसमें दिल्ली में 23, हरियाणा में 5, गुजरात में 33, महाराष्ट्र मे 56, उत्तर प्रदेश- 4, कर्नाटक- 16, केरल- 95, तमिलनाडु- 66, पुडुचेरी- 10, पश्चिम बंगाल- 1
और सिक्किम- 1 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।
राजधानी में कोरोना का 23 मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना (Corona Cases In Delhi) के 23 मामले गुरुवार तक सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक व चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट किया है। अस्पतालों को जांच व निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अस्पतालों में सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सरकार यह पता करने में जुटी है कि पीड़ित मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं या बाहर से यात्रा करके लौटे हैं।
कोविड सरकार मुस्तैद
कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए एडवायजरी भी जारी कर दी है। सभी अस्पतालों को बेड, दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए कहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







