https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शामली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, बुर्का पहनकर मंदिर में घुसा युवक, लोगों ने पकड़कर उतार दिया भूत

top-news
शामली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, बुर्का पहनकर मंदिर में घुसा युवक, लोगों ने पकड़कर उतार दिया भूत
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Shamli: शामली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, यहां पर एक युवक बुर्का पहनकर मंदिर में घुस गया. स्थानीय लोगों ने उगे घर कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करी ली है. वहीं, आईबी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध एक्टिविटी पर लोगों टोका

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर वीरों वाला मंदिर है. शुक्रवार की सुबह बाकि दिनों की तरह कुछ लोग मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान बुर्का पहने एक युवक पहुंचा. लोगों को पहले लगा कि महिला है जो गांव की ओर जा रही है, लेकिन उसकी एक्टिविटी ठीक नहीं लग रही थी. लोगों ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागकर मंदिर में पहुंच गया.

लोगों ने पकड़कर पीटा

लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया. मौके पर मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंच गए. जैसे ही नकाब हटाया गया बुर्के के अंदर से युवक निकला. फिर दोनों समाज के लोगों ने मिलकर उसे पीट दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने पिटाई के साथ-साथ युवक को खरी खोटी सुनाई और कहा कि यह मुस्लिम समाज के लोगों को बदनाम करने की साजिश है.

पुलिस की लापरवाही से भागा युवक

इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना देने के बावजूद पुलिस घंटों तक नहीं पहुंची. इस बीच युवक लोगों को चकमा देकर भाग गया. वीडियो के जरिए युवक की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले सुनील के रूप में की गई है. युवक यहां पर अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था, लोगों ने मामले की जांच की मांग की है.

खुफिया विभाग भी कर रही जांच

शामली के एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक हरियाणा का रहने वाला है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है. पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी मामले की जांच कर रही है. इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं इसकी जांच की जा रही है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *