https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मदरसों का दुरुपयोग नहीं करेंगे बर्दाश्त, विदेशी ताकत को मिला बढ़ावा तो होगी कार्रवाई, मंत्री ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नोएडा मीडिया क्लब पहुंचे. मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया. सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर भी इस मौके पर मौजूद रहे.

NDA ने बेहतर किया है, आगे भी बेहतर करेगा

नोएडा के सेक्टर 29 मीडिया क्लब में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पत्रकारों के लिए पत्रकार आयोग का गठन होना चाहिए. राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी NDA ने बेहतर किया और विधानसभा चुनाव में भी बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं का किसानों से लेकर गरीब आदमी तक को लाभ मिल रहा है.

समाजवादी पार्टी पर भी साधा निशाना

सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सुबह शिगूफा लेकर चलते है, दस बजते बजते सब साफ हो जाता है. सपा के लोग अंबेडकर और परशुराम जी के मुद्दे को उठाते है लेकिन सच्चाई सामने आने पर अपनी दरी उठाकर भाग जाते हैं.

मदरसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के काम में गड़बड़ी हुई है. जवाबदेही होनी चाहिए. जो जिम्मेदार है उन्हें जिम्मेदार ठहराना चाहिए. मुस्लिम मदरसों पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मदरसों का निर्माण शिक्षा के लिए होता है, गलत कामों के लिए नहीं. अगर दुरूपयोग हुआ, विदेशी ताकत को बढ़ावा मिला और नोट छापने का काम हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *