https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 4 दिन में 17 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी

top-news
महाकुंभ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 4 दिन में 17 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Pryagraj: 144 साल बाद संगम नगरी की रेत पर लगे महाकुंभ मेले में लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है। देश-विदेश के लोग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ की आभा देख रहे हैं और त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ में रोज नए-नए रंग भी देखनेको मिल रही हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 7.3 करोड़ से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, शनिवार को 9 बजे तक 17 लाख से अधिक लोग स्नान किया। इस बार महाकुंभ में 10 लाख से अधिक लोग कल्पवास कर रहे हैं।


महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़ से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। कोहरे के कारण कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से भी चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। ट्रेनें पूरी तरह से भरी देखी जा सकती हैं। कई ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 100 से 125 तक के पार पहुंच गई है। कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु यात्रा करते हैं। इससे इस समय विशेष रूप से दक्षिण और मध्य भारत से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त दबाव बना हुआ है। संभावना है कि महाकुंभ के मद्देनजर 25 फरवरी तक दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अधिकांश ट्रेनें भरी रहेंगी। ऐसे में श्रद्धालु ट्रेनों की बजाए बस या निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं।

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *