Noida STF ने 18 मई को मुंबई में महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया अरेस्ट, पुलिस पूछताछ में हुए ये खुलासे
नोएडा STF ने 18 मई को मुंबई में सुपारी लेकर महिला की हत्या करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है.
- Rishabh Chhabra
- 24 May, 2025
नोएडा STF ने 18 मई को मुंबई में सुपारी लेकर महिला की हत्या करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. यूपी एसटीएफ ने नवी मुंबई में महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. मामले में खुलासा हुआ कि महिला के पति किशोर सिंह ने 5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने महिला के पति को भी हिरासत में लेने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं पति ने अपनी पत्नी की सुपारी सैलून चलाने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के जरिये दी थी.
18 मई को महिला को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी धरे
नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 18 मई को नवी मुंबई में महिला की सुपारी देकर हत्या करा दी गई थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूरजपुर से दो शूटर सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को अरेस्ट किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है, जो कि हरियाणा के रहने वाले हैं और महिला की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे.
गर्लफ्रेंड के जरिए पति ने दी थी पत्नी की सुपारी
आरोपी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि वह 24 साल का है और कक्षा 12 वीं पास कर चुका है. उसको मॉडलिग करने का शौक था, जिसके कारण वह अपने मामा के लड़के गुरप्रीत सिंह के साथ 2022 में मुंबई चला गया था. सुखप्रीत सिंह की नवी मुम्बई में रहने के दौरान वहां पर सैलून की दुकान चलाने वाली गाजियाबाद की एक महिला से मुलाकात हुई. सुखप्रीत सिंह ने सैलून वाली के कहने पर 5 लाख रुपये में एक महिला की हत्या करने की सुपारी ले ली. सुखप्रीत सिंह ने ममेरे भाई गुरप्रीत को अपने साथ लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस हत्या की सुपारी मृतका के पति किशोर सिंह ने दी थी. वहीं सैलून चलाने वाली महिला किशोर सिंह की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.
आरोपियों ने ऑनलाइन मंगाया था चाकू और मास्क
आरोपी सुखपीत ने ऑनलाइन चाकू और मास्क मंगवाया था. दोनों आरोपियों ने रात में सड़क पर जाते समय किशोर सिंह की पत्नी का गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्या की रिपोर्ट थाना एनआरआई सागरी नवी मुंबई में दर्ज कराई गई थी. वहीं महिला की हत्या के आरोपी सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह हत्याकांड के बाद फरार चल रहे थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







