अजनारा होम्स में विरोध-प्रदर्शन, जानमाल की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर निवासियों का फूटा आक्रोश

- Nownoida editor1
- 26 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां की ऊंची-ऊंची इमारतों में करोड़ों रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। समस्याओं के समाधान और विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को सेक्टर 16B में स्थित अजनारा होम्स के मुख्य द्वार नंबर 3 पर AOA (Apartment Owners Association) के नेतृत्व में धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिल्डर एपीवी रियलटी और मेंटेनेंस एजेंसी लोटस मेंटेंनेंस सर्विस
पर गंभीर लापरवाही और गैरजवाबदेही का मुद्दा उठाया।
जानलेवा खतरे और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली
प्रदर्शन के दौरान AOA ने एक ज्ञापन स्टेट मैनेजर को सौंपा, जिसमें कई वर्षों से चली आ रही गंभीर समस्याएं रखी गई हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सोसाइटी बिल्डिंग में भारी प्लास्टर और मलबा गिरना, जो किसी की जान ले सकता था। विंडो कवर का गिरना, जिससे राहगीर को गंभीर चोट लग सकती थी।
प्रमुख समस्याए
* लगातार बाईक और पेट्रोल की चोरी.
* गिरता प्लास्टर – जान-माल को प्रत्यक्ष खतरा
* ओपन एरिया की अवैध बिक्री व पार्किंग में तब्दील करना.
* मार्केट कॉम्प्लेक्स में अवैध अतिक्रमण.
* पानी की बार-बार किल्लत और लंबित अथॉरिटी बिल.
* मेंटेनेंस और बिजली बिल में गड़बड़ियां.
* अपर्याप्त जनरेटर बैकअप.
* गंदा, बदबूदार और अधूरा बेसमेंट.
* खराब कचरा प्रबंधन.
* अधूरी फायर फाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्थाएं.
* बच्चों का प्ले एरिया और पार्क उपेक्षित.
* रुकी हुई रजिस्ट्री और लंबित O.C./C.C.
* प्राधिकरण बकाया और बंद पड़ा क्लब.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *