Noida की महिला से शादी के नाम पर लाखों की ठगी, ऐसे दिया गया पूरी वारदात को अंजाम, पढ़ें

- Rishabh Chhabra
- 26 May, 2025
नोएडा से एक साइबर ठगी का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक महिला को शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया है. पीड़िता 45 वर्षीय ऊषा प्रसाद बताई जा रही हैं. जो कि सेक्टर-41 की निवासी हैं. पीड़िता का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद वह विवाह योग्य जीवनसाथी की तलाश कर रहीं थीं. इसको लेकर पीड़िता ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल भी क्रिएट की थी.
17 जनवरी को ऊषा के पास अंजान नंबर से आया मैसेज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि 17 जनवरी को उन्हें एक अंजान नंबर से 'प्रकाश भाई पटेल' नामक व्यक्ति का मैसेज मिला. प्रकाश ने पीड़िता से शादी करने की इच्छा जाहिर की और धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता गया. शख्स ने खुद को विदेश में रहने वाला बताया और ऊषा का भरोसा जीतने के मकसद से फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज भेज दिए. 23 जनवरी को प्रकाश ने कहा कि वह चार दिन में भारत लौटने वाला है और उसके लिए तोहफे लेकर आएगा.
एयरपोर्ट पर पकड़े जाने पर युवक ने की रुपयों की मांग
इसके बाद 27 जनवरी को प्रकाश ने फोन करके जानकारी दी कि वह भारत लौटते समय एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ लिया गया है और रिहाई के लिए उसे रुपयों की जरूरत है. युवक ने पीड़िता पर इमोशनल दबाव डाला और ऊषा को रकम भेजने के लिए मजबूर किया.
फर्जी अधिकारी और कोर्ट के फर्जी समन से पीड़िता को डराया
वहीं इसके बाद एक महिला जिसने खुद को वित्त मंत्रालय की अधिकारी 'शिप्रा' बताया. उसने ऊषा को फोन करके कानूनी कार्रवाई किए जाने की धमकी दी. इतना ही नहीं महिला ने मुंबई कोर्ट का फर्जी समन तक ऊषा को भेज दिया. जिसमें साफतौर पर कहा गया था कि सहयोग न करने की स्थिति में ऊषा को जेल भी जाना पड़ सकता है. डर और दबाव के चलते पीड़िता ने विभिन्न खातों में कुल 56 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज की शिकायत
जब ऊषा को इस बात का एहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो चुकी हैं. तब कहीं जाकर उन्होंने और पैसे भेजना बंद किया. इसके बाद ऊषा ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शुरुआती जांच के आधार पर इस पूरी ठगी के पीछे नाइजीरियन साइबर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *