नोएडा में मोबाइल चोर और पुलिस के बीच चली गोली, एक चोर घायल और दूसरा फरार

- Nownoida editor1
- 27 May, 2025
Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच पहले भागदौड़ फिर फायरिंग का सिलसिला जारी है। अब सेंट्रल नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल चोरी करता है।
पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती इलाज जारी
ककराला पुस्ता के पास हुई मुठभेड़
पुलिस मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मंगलवार की अलसुबह ककराला पुस्ता तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया किन्तु वह नहीं रुके। पुलिस को देख मोटरसाइकिल को मोड़कर सोरखा की तरफ भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख मोटरसाइकिल सवार द्वारा फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार
घायल बदमाश की पहचान पहचान प्रिन्स कुमार (22) के रूप में हुई है. जो मूलरूप से नवादा (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39 में रहता है। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, मोटरसाइकिल, चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया, जिसकी तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *