बलिया के टीवी कलाकार अमन जायसवाल की मुंबई में मौत, ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, गांव में पसरा सन्नाटा

- Nownoida editor2
- 18 Jan, 2025
Noida: अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क हादसा में मौत हो गई है. मुंबई
फिल्म सिटी से जब वह शूटिंग खत्म कर घर के लिए लौट रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ
है. जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घायल अवस्था
में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर
दिया.
अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. हादसे की खबर मिलते
ही उनके परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
अपने परिवार में अमन सबसे बड़े थे. तीन साल पहले ही वह एक्टिंग की दुनिया में आए.
उनकी उम्र महज 23 साल थी. इतनी कम उम्र और इतने कम समय में उन्होंने एक्टिंग की
दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी. तीन धारावाहिक में वह मुख्य किरदार निभा चुके
थे.
धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया
में स्थापित किया. इसमें इनके अभियान की सभी ने तारीफ की और इसी से उन्हें सबसे
ज्यादा नेम फेम मिला. उनका पहला सीरियल उडारियां था. हालांकि एक मॉडल के रूप में
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *