नोएडा में फूटा कोरोना बम, एक साथ 9 मरीज मिले कोविड-19 पॉजिटिव, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

- Nownoida editor1
- 27 May, 2025
Noida: देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में नोएडा में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। बीते दिनों एक 55 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव मिली थीं। अब सोमवार को लिए गए जांच सैंपल में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मरीजों में 5 महिलाएँ और 4 पुरुष शामिल हैं।
इसके साथ ही अब नोएडा में कुल 10 एक्टिव मामले हो गए हैं। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए
नोएडा में जिस तरीके से मामले में बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जताई है कि आने वाले दिनों में मामले और भी आ सकते हैं। हालांकि अस्पताल को सरकार की तरफ से पूरी तैयारी के आदेश दिए गए हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट और अन्य जरूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है। बता दें कि नोएडा में एक सप्ताह पहले 55 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से ही प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी। जिसके बाद एक साथ 9 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एहतियात बरतनें।
देशभर में कोरोना के 1045 मामले
गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। एक हफ्ते में देश भर से 1,045 से ज्यादा मामले सामने चुके हैं। सोमवार तक 787 मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 2010 और तीसरे पर दिल्ली है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *