Noida में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी, 8 मरीजों की अब तक हुई पुष्टि, दिल्ली में आंकड़ा 100 के पार

- Rishabh Chhabra
- 27 May, 2025
एक बार फिर कोरोना की दस्तक से लोगों में दहशत देखने को मिल रही है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों में अब तक 104 मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से कुछ ही दूरी पर नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमित 8 नए मरीजों की पुष्टि की है. सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. बीमारी की पुष्टि होने के 7 दिन बाद उनकी फिर से जांच की जाएगी. जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 9 हो गई है. वहीं आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 8 नए मरीजों में से सेक्टर-119 के रहने वाले 43 वर्षीय एक मरीज 21 मई को चेन्नई से वापस लौटा है. जबकि अन्य सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही थे. कोरोना संक्रमित मरीजों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. इनकी उम्र 24 से लेकर 71 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले किसी भी शख्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं. लिहाजा इनकी जांच के लिए सैंपल नहीं लिए गए.
वहीं लक्षण सामने आने की स्थिति में इनकी भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाएगी. इन सभी में बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पताल से की गई है. इनमें से 1 मरीज दो दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रहा था. जो कि अब होम आइसोलेशन में है. वहीं 2 दिन पहले शनिवार को एक 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों का इलाज घर में चल रहा है. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए निजी अस्पतालों से संक्रमित मरीजों के एक-एक सैंपल मंगवाए गए हैं. इन मरीजों के नमूने दिल्ली या फिर लखनऊ भेजे जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के वेरिएंट के बारे में जानकारी मिल जाए. वहीं 7 दिनों के बाद मरीजों की दोबारा जांच होगी. रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का आगे का इलाज जारी रहेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *