https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Ghaziabad क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय ट्रांसपोर्ट ठगी का पर्दाफाश, 15 लाख का धनिया बरामद, पढ़ें पूरी वारदात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच, गाजियाबाद और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट धोखाधड़ी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 366 बोरे धनिया (कीमत लगभग 15 लाख रुपये), 5 लाख 38 हजार रुपये नकद और एक फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक बरामद किया गया है।

एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि 2 मई 2025 को रामगंज मंडी, कोटा (राजस्थान) से शिवभगवान अग्रवाल नामक व्यापारी ने 30,150 किलोग्राम धनिया (कीमत लगभग 27.38 लाख रुपये) गुवाहाटी, असम भेजने के लिए शीतल ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ट्रक संख्या RJ 27 GC 5566 में माल लोड करवाया था। लेकिन यह ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पहुँचा। 18 मई को व्यापारी ने संबंधित ट्रक ड्राइवर और मालिकों के खिलाफ कोटा के रामगंज मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और वह गाजियाबाद तक आया था। राजस्थान पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से ट्रक की लोकेशन का पता लगाया गया। 27 मई को मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से ट्रक को HP 38 H 0357 नंबर प्लेट सहित बरामद किया गया। ट्रक में धनिया से भरे 366 बोरे मौजूद थे। मौके से दो अभियुक्तों – अवनीश त्यागी (गाजियाबाद निवासी) और कपिल त्यागी (हापुड़ निवासी) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अवनीश त्यागी, जो एम.ए. तक शिक्षित है, ने पूछताछ में बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में था, लेकिन घाटे के चलते उसने हरीश नामक ड्राइवर के साथ मिलकर ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर माल लूटने और उसे सस्ते दामों पर बेचने की योजना बनाई। कपिल त्यागी, जो पहले चीनी मिल में कार्य करता था, भी इस साजिश में शामिल था।

5 मई को आरोपियों ने फर्जी राजस्थान नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में 666 बोरे धनिया लोड किए। गुवाहाटी न जाकर वे गाजियाबाद पहुंचे और मोबाइल नंबर बंद कर दिए। ट्रक पर हिमाचल प्रदेश की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी गई। हरीश ने इनमें से लगभग 300 बोरे 9.38 लाख में बेच दिए और 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। शेष माल बेचने की योजना बना ही रहे थे कि पुलिस ने धर दबोचा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *