फर्जी तरीके से बेच दिए 129 फ्लैट, 12 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शातिर गिरफ्तार, 4 साल से दे रहा था चकमा

- Nownoida editor2
- 28 May, 2025
Noida: 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का सेंट्रल नोएडा पुलिस ने
पर्दाफाश किया है. आरोपी प्रकाश झा को सेक्टर 62 गोल चक्कर
के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का
इनाम पुलिस की ओर से घोषित है. कई सालों से पुलिस इसको तलाश रही थी. शातिर आरोपी
चार साल से फरार चल रहा था. प्रकाश झा ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था.
फर्जी दस्तावेज पर बेचे सैकड़ों फ्लैट
आरोपी प्रकाश झा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर सैकड़ों फ्लैट बेचे थे. SCC बिल्डर के पास क्लर्क का काम करता था.
नौकरी पर रहते समय बिल्डर को भी उसने करोड़ रुपए का चूना लगाया था. पकड़े गए आरोपी
के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पकड़े गए शातिर
आरोपी प्रकाश झा ने राजौरी में भी घोटाला किया था. सेंट्रल नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
कंपनी को लगाया 12 करोड़ का चूना
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि थाना सेक्टर- 63 पुलिस
ने 50 हजार का इनामी बदमाश प्रकाश झा को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति चार साल से
फरार चल रहा था. इसलिए उसके ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. 2021 में एक फ्रॉड का
मामला सामने आया था, जिसमें यह व्यक्ति एक
कंपनी जिसमें वह नौकरी करता था उसके 129 फ्लैट के फर्जी कागज बनाकर लोगों को फ्लैट
रजिस्ट्री भी करवा दिया. इसने ये पैसे खुद के खाते में डाले कंपनी के खाते में
नहीं दिए. इससे कंपनी को लगभग 12 करोड़ का नुकसान हुआ.
8 साल तक करता रहा ठगी का काम
डीसीपी ने कहा कि फर्जी तरीके से फ्लैट बेचने का काम यह 2013-2021 तक लगातार
आठ साल तक करता रहा. इसके तीन अन्य साथी पहले ही जेल जा चुके हैं, लेकिन ये चार साल से फरार चल रहा था. इसने
कितने फ्रॉड किए हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने
कहा कि चार साल से यह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग पहचान के साथ रह रहा था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *