https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में भीषण गर्मी से शहरवासी हुए बेहाल, बढ़ गई बिजली की मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग और खपत बढ़ गई है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग दर्ज की गई है. यहीं नहीं आगे के दिनों में यह खपत और बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. हाल के समय में बिजली की मांग बढ़कर 2600 मेगावाट तक पहुंच गई है. जो कि पिछले साल के सर्वाधिक 2500 मेगावाट के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुकी है.

बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. बीते पांच सालों में बिजली की मांग में करीब 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसका सबसे बड़ा कारण शहर के बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी को माना जा रहा है.

नोएडा में साल 2020 में बिजली की मांग करीब 1600 मेगावाट थी. जो कि 2025 में बढ़कर 2600 मेगावाट तक पहुंच गई है. इस बढ़ती बिजली की मांग के पीछे कई कारण हैं. नोएडा में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या, नए आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं का विकास और गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर जैसे बिजली उपकरणों का अत्यधिक उपयोग इनमें प्रमुख कारण हैं.

इन सबके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती गतिविधियों ने भी बिजली की खपत को बढ़ा दिया है. विद्युत नगरीय वितरण खंड के अधिकारियों का कहना है कि मांग में इस वृद्धि को पूरा करने के लिए विभाग ने पहले से ही तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. वहीं नगरीय विद्युत वितरण के कर्मचारियों का बुरा हाल है.

स्थानीय विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के कमजोर होने की वजह से पर्याप्त बिजली मौजूद होने के बावजूद उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और बिजली कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती की अधिक शिकायतें भी सामने आ रही हैं. जिसको दूर करने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *