https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो वेस्ट में नहीं रुक रहे लिफ्ट हादसे, अब आस्था ग्रीन सोसाइटी की लिफ्ट अटकने से 6 लोग आधे घंटे तक फंसे रहे, बिल्डर के खिलाफ फूटा गुस्सा

top-news
अचानक लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अटक गई।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करने पड़ता है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के आस्था ग्रीन सोसाइटी में बुधवार देर रात लिफ्ट अटक गई। सोसाइटी के क्लब हाउस की लिफ्ट  अटकने से 6 लोग 30 मिनट तक फंसे रहे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10.30 बजे  सोसाइटी के कुछ लोग चौथी मंजिल से नीचे आ रहे थे। अचानक लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अटक गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने अलार्म बटन समेत सभी बटन दबाए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। किसी ने मदद के लिए जवाब नहीं दिया। इसके बाद लिफ्ट में फंसे लोगों अपने परिचितों को फोन किया। इसके बाद मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची। करीब 30-40 मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट को खोला जा सका। 

बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ की शिकायत
पीड़ितों का आरोप है कि सोसाइटी में लिफ्ट ऑपरेटर नहीं रखा गया है। जबकि मेंटेनेंस चार्ज अधिक लिया जाता है।  लिफ्ट की नियमित देखभाल नहीं होती। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। वहीं, लिफ्ट में फंसे लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लिफ्ट में फंसे लोगों ने चेरी काउंटी चौकी में लिखित में शिकायत बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

सुबह फ्लैट के एसी में लगी थी आग
वहीं, आस्था ग्रीन सोसाइटी में बुधवार सुबह टावर चार के फ्लैट नंबर-103 में एसी की इनर यूनिट में आग लग गई थी। फ्लैट मालिक उस समय कार्यालय गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे थे। एसी की इनर यूनिट से पहले आवाज आई। फिर धुआं निकलने लगा और आग पकड़ ली। कमरे में मौजूद 8 साल का बच्चा अपनी 4 महीने की बहन को लेकर दूसरे कमरे में मां के पास पहुंच गया। बिल्डर प्रबंधन की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली। सोसाइटी के ग्रुप में मैसेज करने के बाद कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे। तब तक एसी पूरी तरह जल चुका था। पिघला हुआ एसी आलमारी पर गिर गया, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *