गाजियाबाद में 534 पुलिसकर्मियों का तबादला, बदले गए 209 सब इंस्पेक्टर के जोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- Sajid Ali
- 29 May, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक कुल 534 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में 209 सब इंस्पेक्टर के इंटर जोन तबादले हुए हैं. वहीं, 325 कांस्टेबल्स के भी जोन बदले गए हैं. 2 साल का समय पूरा होने पर गश्ती रवानगी जारी की गई.
ग्रामीण जोन से नगर जोन
सब इंस्पेक्टर विनय कुमार को ग्रामीण जोन से नगर जोन भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर चित्रांगद आर्य, संदीप कुमार, सोनू कुमार, नीरज लोहनी, सुधा राठौर, आरिफ अली, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार कुशवाहा, संजीव कुमार, शिव प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, अशोक कुमार, प्रशान्त कुमार, विक्रान्त सिह, खरग सिंह, कनिष्क, प्रवेन्द्र बालियान, दीक्षिका सागर, यतेन्द्र कुमार तोमर, रविन्द्र कमार, रोहित कुमार, ललित कुमार गौर, नरेश कुमार, आदित्य कुमार समेत कई को ग्रामीण जोन से नगर जोन भेजा गया है.
ग्रामीण जोन से हिंडन जोन
रवि यादव, शैलेन्द्र कुमार, स्वर्ण सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, पारुल, मोहित, ओमवीर सिंह, उषा रानी, सतीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजय सिंह, शशिबाला, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, इच्छाराम, बृजकिशोर, बेबी, किरन पाल सिंह, सुमित उपाध्याय, अंकित कुमार सैनी, देवेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, अहसान अली, जोगेन्द्रपाल, रविन्द्र सिंह, केशव प्रसाद, समेत कई को ग्रामीण जोन से हिंडन जोन भेजा गया है.
नगर जोन से ग्रामीण जोन
देवेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, पूर्णिमा, योगराज सिंह, सुखदेव सिंह, हरेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह, चंचल रानी, प्रेम कुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, मौ० अकरम खां, सर्वेश कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमीर सिंह, महक सिंह कर्णवाल, मामराज सिंह, मान सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पवन कुमार, रविन्द्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, सुभाष चन्द, बालेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, राम निवास शर्मा, ऋषिपाल शर्मा समेत कई को नगर जोन से ग्रामीण जोन भेजा गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







