https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 5 मेंबर अरेस्ट, चोरी के 21 मोटरसाइकिल बरामद

top-news
नोएडा में दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 5 मेंबर अरेस्ट, चोरी के 21 मोटरसाइकिल बरामद
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. बाइक चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 19 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की गई है.

दोपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा

गुरुवार को नोएडा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21 दो पहिया वाहन जब्त किए गऐ हैं. ये लोग दो साल पुराने हो चुके बाइक की लॉक चाभी से खोल कर या  लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी के बाद बाइक को बस के जरिए दूर दराज के जिलों में ले जाकर बेच देते थे. एनसीआर के क्षेत्रों में चोरी करते फिर हमीरपुर, महोबा, राठ जैसे जनपदों में ले जाकर बेच देते थे. ये लोग चोरी की बाइकों को 4 से 5 हजार रुपए में बेचते थे.

पांच बाइक चोर गिरफ्तार

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि लगातार व्हीकल्स चोरी की शिकायत आ रही थी. इसे लेकर टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लोकल इंटेलिजेंस से इनपुट लेकर ट्रैक किया गया. इसी क्रम में अंतरजिला वाहन चोर गैंग का खुलासा किया गया. गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

21 दोपहिया वाहन बरामद

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के वक्त इनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए. जब इनसे गहनता से पूछताछ की गई तो चोरी के आर कई दो पहिया वाहन बरामद हुए. इनके पास से कुल 21 वाहन बरामद हुए हैं. यह बड़ा गैंग है जो यहां पर ऑपरेट कर रहा था. अभी पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *