PM मोदी का कानपुर दौरा कल, विकास योजनाओं को लगेंगे पंख, 47, 573 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

- Rishabh Chhabra
- 29 May, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 47,573 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम ना केवल कानपुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस भव्य आयोजन के माध्यम से सरकार शहर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने वाली हैं.
कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे. इस रूट पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे 5 नए भूमिगत स्टेशन तैयार कर दिए गए हैं. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के इस विस्तार से शहर के लाल इमली, जेड स्क्वायर मॉल, ग्रीनपार्क स्टेडियम, परेड मैदान, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण जगहें सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगी. अब तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशन चालू किए गए हैं, और इस विस्तार से मेट्रो सेवा और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं तेज हो सकेगी.
घाटमपुर में 3 और पनकी में एक तापीय परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों और पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना का पीएम मोदी शुभारंभ करने वाले हैं. इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इतना ही नहीं पनकी पावर प्लांट से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे ब्रिज का लोकार्पण भी करेंगे. इनके माध्यम से कोयला और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी, जिससे पावर प्लांट की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
बिठूर क्षेत्र में भवनों और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण
पीएम मोदी द्वारा बिनगवां में 40 MLD क्षमता वाला टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. ये प्लांट सीवरेज के पानी को ट्रीट कर औद्योगिक और सिंचाई के उपयोग हेतु दोबारा प्रयोग करने के योग्य बनाने का काम करेगा. जिससे कि जल संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिल सकेगा. वहीं इसके साथ ही कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र और उसके आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण होगा. जिससे आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया मिल सकेगी.
कई परियोजनाओं का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित कई परियोजनाओं का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इनमें ग्रेटर नोएडा में 132 केवी के दो विद्युत उपकेंद्र, जवाहरपुर, ओबरा सी और खुर्जा में तापीय विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल हैं. इन परियोजनाओं से पूरे प्रदेश में ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाएगी.
441 करोड़ की लागत की 3 नई परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 441 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं. जिनमें कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक सुधार और नगरीय सेवाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, इनमें गौरिया पाली मार्ग 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत प्रयागराज हाईवे स्थित एएच-1 नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए कानपुर डिफेंस नोड तक 4 लेन से जोड़ने के लिए मार्ग का चौड़ीकरण और 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर 28 यीडा, गौतमबुद्धनगर का निर्माण शामिल किया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *