फिर भड़का बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का गुस्सा, कहा- बहन-बेटियों के साथ अभद्रता नहीं करेंगे बर्दाश्त, एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस हो लागू

- Nownoida editor2
- 30 May, 2025
Ghaziabad: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मीट की दुकान पर गुरुवार
को मारे गए छापे पर कहा है कि लोनी में एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस लगता है, कोई भी मांस की दुकान नहीं खुल सकती, फरुखनगर में मंदिर के पास दुकान खोलना और
निकलने वाली माताओं और बहनों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी.
बहन-बेटी के साथ अभद्रता
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि हमारे यहां लोनी में
एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस लगता है. जिसके 10 किलोमीटर रेडियस में कोई भी स्लॉटर हाउस, मांस की दुकान, जिसके कारण पक्षी आए, यहां पर मिग- 21 दो बार गिर
चुका है. जब मैं वहां से गुजार तो मांस की दुकान वाले और यहां की एक बेटी के बीच
हॉट टॉक चल रही थी. जब मैने पूछा क्या तो पता चला कि बेटी को मांग की दुकान चलाने
वाला कह रहा था कि बकरे का मांस लेगी क्या?
50 मीटर की दूरी पर है मंदिर
उन्होंने कहा कि रास्ते चलने वाली बेटी के साथ इस तरह की
भाषा बोलना, अभद्रता करना ठीक नहीं है, जबकि लोनी में मांस नहीं
बिक सकता है. ऑर्डिनेंस का पालन करना चाहिए. वहां पर जो मीट की दुकान चल रही है जो
फूड इंस्पेक्टर हैं उनको भी कार्रवाई करने के लिए लिखेंगे कि वहां पर किसी भी तरह
से इलीगल एक्टिविटी न हो. मीट दुकान वाले को लाइसेंस भी नहीं था, जबकि वहां से 50 मीटर की दूरी पर मंदिर भी है.
पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि तमाम तरीके से पूरी चीजें ये
सिद्ध करती है कि वह दुकान अवैध थी और दुकानदार वहां से आने जाने वाली बहन-बेटियों
के साथ भी अभद्रता कर रहा था. इसलिए मुझे उम्मीद है कि पुलिस इनके खिलाफ कठोर
कार्रवाई करने जा रही है.
मीट दुकानों पर छापा
बता दें कि गुरुवार को लोनी से बीजेपी के एमएलए नंदकिशोर
गुर्जर ने मीट दुकानों पर छापा मारा और दुकानदारों से पूछा कि आखिर हिंडन एयरपोर्ट
और मंदिर के पास मीट की दुकान कैसे खुल गई? विधायक के पहुंचते ही एक-एक कर दुकानों
के शटर गिरने लगे. दुकान मालिक ताला लगाकर भागने लगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *