https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: 18 मई को हुए दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत, आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

top-news
ग्रेटर नोएडा के दादरी में चिटहेरा गांव बाईपास पर जारचा पुल के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर हो गई.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के दादरी में चिटहेरा गांव बाईपास पर जारचा पुल के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार दो बच्चे व पास खड़ी महिला और गोद में लिए बच्चा भी घायल हो गया. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि घायल बाइक चालक ने अस्पताल से छुट्टी के बाद कार नंबर के आधार पर दादरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के प्यावली गांव में अफजाल परिवार के साथ रहते हैं. अफजाल 18 मई को अपनी बाइक पर बेटा शान, पुत्री एलिसा को बैठाकर अपनी पत्नी अजरा के पास जा रहे थे. वहीं अफजाल के इंतजार में अजरा चिटहेरा बाईपास पर फ्लाईओवर की नीचे खड़ी थी. जब वह फ्लाई ओवर के पास पत्नी के नजदीक पहुंचे तो एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से सड़क पर खड़ी अजरा भी हादसे की चपेट में आ गई. बाइक सवार पिता और दोनों बच्चे व सड़क के किनारे खड़ी अजरा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान जैद व शान की दर्दनाक मौत हो गई. पति-पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में इलाज जारी हैं. घायल अफजाल ने अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद कार नंबर के आधार पर दादरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *