https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में 450 से 8000 वर्ग मीटर तक प्लॉट खरीदने का मौका, जानिए क्या है प्राइस और लोकेशन?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने औद्योगिक प्लॉट के आवंटन की नई स्कीम शुरू की है। इसके तहत इकोटेक, उद्योग केंद्र और उद्योग विहार जैसे विभिन्न सेक्टरों में 40 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

30 दिन में मिल जाएगा कब्जा 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत 450 से 8000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।  जिनका रिजर्व प्राइस 28,600 से 33,950 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है।  आवंटन के 30 दिनों के भीतर कब्जा मिल जाएगा। इन भूखंडों पर अगरबत्ती, हैंडीक्राफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स जैसी 242 श्रेणियों की औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा सकती हैं।   डिस्टिलरी, पेट्रोकेमिकल्स और उर्वरक जैसे 27 प्रकार के उद्योग यहां नहीं लगाए जा सकेंगे। डाई और ब्लीचिंग जैसे 5 उद्योगों को प्रतिबंधित आधार पर अनुमति मिल सकती है।

16 जून तक कर सकते हैं आवेदन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया ई-ऑक्शन के जरिए होगी। ब्रोशर डाउनलोड शुरू हो चुके हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 जून है।  रजिस्ट्रेशन, ईएमडी और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून और फाइनल सबमिशन की 20 जून तक किया जा सकेगा। जीएनआईडीए और निवेश मित्र की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।

बल्क लैंड अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू
 इसके अलावा, दादरी के पास मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए बल्क लैंड अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सेक्टर कप्पा-2 में 174.12 एकड़ क्षेत्र में यह पार्क विकसित होगा, जिसमें कंटेनर टर्मिनल, कार्गो हैंडलिंग, मैकेनाइज्ड वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं होंगी। इसकी लैंड अलॉटमेंट दर 11,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित हुई है। यह पार्क जेवर एयरपोर्ट और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ा होगा। इस स्कीम के लिए 1200 करोड़ रुपये के निवेश और 10 वर्ष के अनुभव वाले डेवलपर पात्र होंगे। यह प्रक्रिया 23 जून 2025 तक चलेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *