https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

5 लाख रुपए और कार दहेज में नहीं देने पर महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार, कार से कुचलने के प्रयास में भी तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

top-news
5 लाख रुपए और कार दहेज में नहीं देने पर महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार, कार से कुचलने के प्रयास में भी तीन चढ़े पुलिस के हत्थे
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में दहेज में पांच लाख रुपए और कार नहीं देने पर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, रबूपुरा थाना कार से कुचलकर हत्या करने की कोशिश के मामले में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना सूरजपुर पुलिस ने दहेज के लिए महिला की हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 31 मई को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से तीनों को भट्टा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सौरव राणा, किशन सिंह और बेबीलता शामिल हैं.

30 मई को दर्ज हुई प्राथमिकी

30 मई को थाना सूरजपुर में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसकी बेटी को दहेज के प्रताड़ित करना और पांच लाख नगद और एक बलोनो कार की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया था. एफआईआर में किशन सिंह (ससुर), बेबी लता(सास), सौरभ(पति), गौरव(जेठ), ज्योति(जेठानी), निखिल (देवर) इन्हें नामजद किया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया.

कार से कुचलने की कोशिश  

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या का प्रयास मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना में केस दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 मई को विकास भाटी, राहुल उर्फ कालू और वाजिद अली को थाना क्षेत्र के तिरथली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि 29 मई को ये तीनों आरोपियों ने जानबूझकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल में ठोक दी. जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बाबत पीड़ित के भाई ने रबूपुरा थाना में जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित आकलपुर गांव का रहने वाल है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *