Noida पुलिस ने किया टैक्सी चालक गिरोह का भंडाफोड़, यात्रियों से ऐसे करते थे लूटपाट

- Nownoida editor3
- 18 Jan, 2025
नोएडा के सेक्टर-142 थाना पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. इस गिरोह के सदस्य एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे. ये शातिर चोर खुद को टैक्सी चालक बताकर यात्रियों को अपनी कार में बैठा लेते थे और फिर मौका पाकर उनका सामान लेकर फरार हो जाते थे.
ऑफलाइन टैक्सी सर्विस का देते थे लालच
डीसीपी सेंट्रल (नोएडा) शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को ऑफलाइन टैक्सी सर्विस का लालच देकर गिरोह के सदस्य अपनी कार में बैठाते थे. इस सफर के दौरान ये टॉयलेट जाने, पेट्रोल या सीएनजी भरवाने जैसे बहाने करके कार रुकवाते थे. इसके बाद जैसे ही यात्री कार से उतरता था, तो ये चोर उसका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. फिलहाल पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार
वहीं सेक्टर-142 थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस को चोरी का सामान, नकदी और यात्रियों की आईडी बरामद हुई है. पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि ये चोर वारदात में बिसरख से चोरी की गई कार का इस्तेमाल कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गिरोह के कुछ सदस्यों को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था और हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को निशाना बनाता था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *