Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया अरेस्ट, इस मामले में चल रहे थे फरार

- Rishabh Chhabra
- 31 May, 2025
ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि थाना बिसरख द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों पर एक शख्स से मारपीट करने का आरोप था. जिसकी वजह से पीड़ित की जान चली गई. इसी मामले में आरोपी वांछित चल रहे थे.
ये था पूरा मामला
दरअसल 30 मई 2025 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ होम सोसाइटी गौर सिटी-2 के अंदर घूम रहे एक व्यक्ति को शक होने पर सोसाइटी के गार्डों द्वारा रोककर उसे सोसाइटी में मेंटिनेंस का कार्य कर रही आईजीएल गैस पाइप लाइन के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया गया था. आईजीएल के वर्करों द्वारा पकडे गये व्यक्ति के साथ पूछताछ करते हुए मारपीट की गई. जिससे उसकी तबियत खराब होने पर उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया. कुछ उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 387/2025 धारा 105 बीएनएस बनाम आनन्द पुत्र जगमोहन और संदीप कुमार पुत्र श्याम सुन्दर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
थाना बिसरख पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से शनिवार को मामले से जुड़े अभियुक्तों आनन्द पुत्र जगमोहन और संदीप कुमार पुत्र श्याम सुन्दर को थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *