गलगोटिया विश्विद्यालय फिर बना कुश्ती का अखाड़ा, छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल
Galgotias University
- Shiv Kumar
- 02 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की नामचीन यूनिवर्सिटी एक बार सुर्खियों में है। वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों ने दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित यूनिवर्सिटी
बनाया कुश्ती का अखाड़ा बना दिया। आपसी विवाद में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बी ब्लॉक में दो गुटों के बीच हुई मारपीट
वायरल वीडियो गलगोटिया विश्विद्यालय बताया जा रहा है। विश्विद्यालय के बी ब्लॉक में दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रही लड़ाई किसी मूवी के सीन से कम नहीं है। छात्रों के दो गुटों के बीच हो रही हाथापाई है। इस लड़ाई में जिस भी छात्र का दांव लग जाता वो सामने वाले को थप्पड़, घूंसा या लात मार । इस बीच आसपास काफी लोग दिखाई दिए, लेकिन किसी ने छात्रों के बीच हो रही लड़ाई को शांत करने की कोशिश नहीं की।
वीडियो खूब शेयर कर रहे लोग
मार पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद दनकौर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हालांकि अभी तक मारपीट कर रहे छात्रों की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है और ना ही किसी ने शिकायत दर्ज की गई है। विश्विद्यालय प्रबंधन भी मामले की जांच में जुटा है। हालांकि प्रबंधन की ओर से भी मामले में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इस विश्विद्यालय में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। इन घटनाओं के चलते सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







