अवैध इमारत की सील को लोगों ने जबरन तोड़ा, प्राधिकरण ने किया एफआईआर, 21 मई को अथॉरिटी ने किया था सील

- Nownoida editor2
- 02 Jun, 2025
Noida: 21 मई को नोएडा प्राधिकरण ने जिस बिल्डिंग को
अवैध बताकर उसे सील कर दिया था. कुछ लोगों ने उस सील को तोड़ दिया. जिसके बाद
प्राधिकरण की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है. प्राधिकरण के बहुमंजिला बिल्डिंग को
तोड़ने के आदेश दिए थे लेकिन तोड़ने के बजाय कुछ लोग उसमें घुस गए.
अवर अभियंता ने दर्ज कराया एफआईआर
सेक्टर- 39 थाना में इसे लेकर एक नामजद और पांच अज्ञात के
खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 8 के अवर अभियंता
एसके वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस नामजद आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की
कार्रवाई करने की बात कह रही है. शिकायत के मुताबिक हाजीपुर गांव में खसरा नंबर-
421 पर एटीएस हेमलेट सोसायटी निवासी सुनील त्यागी अतिक्रमण कर रहे थे. जो जमीन
नोएडा प्राधिकरण की है.
5-6 लोगों ने मिलकर तोड़ी सील
प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण रोकने के लिए थाना में आरोपी
के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. इस जमीन पर बने बिल्डिंग को प्राधिकरण ने अवैध
घोषित कर दिया था और 21 मई को उस बिल्डिंग को सील कर दिया था. आरोप है कि 28 मई को
5-6 लोगों ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए सील को तोड़कर जबरदस्ती उस बिल्डिंग
में घुस गए.
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने अतिक्रमण की कार्रवाई
को बढ़ावा दिया है. जिन्हें सलारपुर चौकी से पुलिस बुलाकर सौंप दिया गया.
शिकायतकर्ता अभियंता ने पुलिस को साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है. प्राधिकरण की जमीन
अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अलग-अलग थानों में केस दर्ज किया जा
रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *