https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: पुलिस की बैरिकेडिंग को रस्सी से खींचने के मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, की गई ये कार्रवाई

top-news
नोएडा की थाना दनकौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के द्वारा कार से पुलिस की बैरिकेडिंग को रस्सी से खींचने के मामले में 3 वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा की थाना दनकौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के द्वारा कार से पुलिस की बैरिकेडिंग को रस्सी से खींचने के मामले में 3 वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों गाड़ी बरामद की गई है. 

ये था पूरा मामला 

दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ कि 2 व्यक्तियों के द्वारा कार के पीछे पुलिस के बेरीकेटर को खींच कर ले जा रहे है वीडियो में दर्शाया गया है, घटना फरवरी 2025 की है। जिसमें गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति निशान्त पन्डित पुत्र विनोद निवासी ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर और गाड़ी के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम आर्यकेत पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम चौगानपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर है। घटना कारित करने से पहले दोनों आरोपी एक शादी समारोह से वापस ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे।  जिसमें पेरिफेरल के नीचे खड़े बेरिकेटस को जान बूझकर रस्सी से बाधकर खींचा गया था। 
 
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई 

इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए सोमवार को थाना दनकौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर वीडियो में दर्शायी गयी गाड़ी नं0 एचआर 51 सीए 8890  महिन्द्रा स्कार्पियो सफेद रंग को मय अभियुक्तगण निशान्त पन्डित पुत्र विनोद निवासी ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर , आर्यकेत पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम चौगानपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर और सौरभ पन्डित पुत्र विनोद निवासी ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर को जे0पी0 स्पोर्टस सिटी के मेन रोड पर गिरफ्तार किया गया है । गाड़ी महिन्द्रा स्कार्पियो को सीज कर दिया गया है । गाड़ी मालिक व दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *