Ram मंदिर आंदोलन से राम दरबार प्रतिष्ठा तक – योगी का जन्मदिन बना एक युग के संकल्प की पूर्ति का पर्व

- Rishabh Chhabra
- 02 Jun, 2025
5 जून को जहां दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस मना रही होगी, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दिन एक और कारण से विशेष बन गया है—यह उनका जन्मदिन भी है. पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस दिन को और पावन बना देती है.
राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा: आध्यात्मिक सम्मान
इस वर्ष 5 जून को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम दरबार व अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी. योगी आदित्यनाथ इस ऐतिहासिक क्षण के मुख्य अतिथि होंगे—एक संत को जन्मदिन पर मिला यह सम्मान, उनके आध्यात्मिक जीवन का प्रतीक बन गया है.
गंगा दशहरा और युग परिवर्तन का संयोग
इस दिन गंगा दशहरा भी है—जब गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. यही नहीं, यह ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि द्वापर युग की शुरुआत और त्रेता में रामेश्वरम स्थापना से भी जुड़ी है. इस प्रकार 5 जून आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ है.
राम मंदिर आंदोलन से नेतृत्व तक की यात्रा
योगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठ के तीसरे पीठाधीश्वर हैं, जिनकी परंपरा राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही है. उनके दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ और गुरु महंत अवेद्यनाथ ने आंदोलन की नींव रखी, जिसे योगी ने साकार किया.
अयोध्या का कायाकल्प: एक संकल्प की सिद्धि
मुख्यमंत्री रहते हुए योगी ने राम मंदिर निर्माण, अयोध्या विकास और धार्मिक पर्यटन के हर पहलू में सक्रिय भूमिका निभाई. 5 जून उनके संघर्ष की पूर्णता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *