https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लहूलुहान युवक को थार ने पीछे से मारी टक्कर, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में हाई स्पीड थार का कहर देखने को मिला. लहूलुहान युवक को थार ने जोरदार टक्कर मारी. युवक सड़क से उछलकर नाली में जा गिरा. पहले मारपीट हुई थी फिर थार से रौंदने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. घटना थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की बताई जा रही है.

थार ने पीछे से युवक को मारी टक्कर

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हाथ में ईंट लेकर सड़क पर जा रहा है. उसके माथे पर चोट है, जिससे खून निकल रहा है. कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार थार पीछे से उस युवक को टक्कर मारती दिख रही है. जिसके बाद युवक नाले में जाकर गिरता है. उसके बाद युवक ने मामले की शिकायत सेक्टर- 24 थाना में की.

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

घटना के बारे में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दो जून 2025 को थाना- 24 के अंतर्गत सेक्टर- 53 के पास में दो पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर थार गाड़ी चढ़ाने का वीडियो भी वायरल हुआ है. जांच के दौरान पता चला कि दोनों पक्षों में इंस्टाग्राम में कमेंट को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ. दोनों पक्ष एक दूसरे के परिचित हैं. घायल का मेडिकल कराया गया है. साथ ही थाना क्षेत्र में तीन टीम गठित की गई है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर और वाहन की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *