गाजियाबाद में आश्रम में रेप, आश्रम की संचालिका समेत दो महिला गिरफ्तार, आरोपी फरार
- Sajid Ali
- 03 Jun, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र स्थित एक आश्रम में
घिनौना काम हुआ है. यहां रहने वाली
29 साल की महिला के साथ आश्रम संचालिका के
भाई ने रेप किया है. इस मामले में
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के आश्रम की संचालिका और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जबकि रेप का आरोपी संचालिका का भाई फरार
है. क्योंकि इस
आश्रम में काफी महिलाएं रहती थी तो पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि कहीं और किसी
महिला का शारीरिक शोषण तो नहीं हुआ है.
कोल्ड ड्रिंक में मिलाई बेहोशी की दवा
गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में ये वो गुरुकुल शांति धाम आश्रम है
जिसमें गंदा काम हुआ है. इस आश्रम में 29 साल की एक महिला रहती थी. अब वो महिला अपना सामान लेकर यहां से जा चुकी है. महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अनाथ
है उसके परिवार में कोई नहीं है. साल 2024 के सितंबर में वह इस आश्रम में अपना सामान लेकर आई थी. वह
आश्रम की देखरेख किया करती थी. उसको लालच दिया गया था कि उस को कुछ दिनों बाद
साध्वी की पदवी दी जाएगी. लेकिन एक दिन उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई. कोल्ड ड्रिंक
आश्रम की संचालिका और उनके सहयोगी ने पिलाई थी. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उस पर
बेहोशी छाने लगी.
आश्रम संचालिका गिरफ्तार
पीड़ित महिला की पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उसकी बॉडी रिस्पांस नहीं कर
रही थी लेकिन उस को यह पता था कि गोकुल उसके साथ रेप कर रहा है. महिला के मुताबिक
जब वह होश में आई तो उसको एक न्यूड वीडियो दिखाया गया. जिसके बाद धमकी दी गई कि इस
वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने इस मामले में आश्रम संचालिका दिव्या योग माया सरस्वती माता जी और उनके
सहयोग सहयोगी राधिका और शबनम को अरेस्ट कर लिया है. जबकि गोकुल फरार है.
क्या दूसरी महिलाओं के साथ भी हुआ शोषण
फिलहाल यह आश्रम बिल्कुल खाली हो चुका है लेकिन इसमें काफी महिलाएं रहती थी.
पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि इस महिला के अलावा किसी और महिला का तो शारीरिक
शोषण नहीं किया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







