Noida: सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डेन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट का होगा सर्वे, 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर बनेंगे इतने स्टेशन
नोएडा के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डेन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे करवाया जा रहा है.
- Rishabh Chhabra
- 03 Jun, 2025
नोएडा के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डेन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे करवाया जा रहा है. वहीं अब इस सर्वे में ड्रोन सर्वे की शुरुआत होगी. साथ ही साथ जियो टैगिंग भी की जाएगी. असको लेकर एनएमआरसी अलग-अलग विभागों से मंजूरी लेने की कवायद में लगा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के आखिर में ये सर्वे पूरे हो जाएंगे.
इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंजूरी के लिए आवासीय व शहरी कार्य मंत्रालय स्तर पर है. इसके पहले ये सर्वे डिजाइन तैयार करवाने की तैयारी जोरों से चल रही हैं. मंत्रालय स्तर से भी इसकी हर एक जानकारी मांगी जा सकती है. एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मेजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटनिकल गार्डेन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट प्राथमिकता में शामिल किया गया है. इस रूट से एक्सप्रेस-वे किनारे के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को मेट्रोकनेक्टिविटी मिल जाएगी. वहीं ग्रेटर नोएडा के निवासियों का दिल्ली जाना आसान हो जाएगा.
डीपीआर के मुताबिक इस 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर 8 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. अगर बॉटनिकल गार्डेन और सेक्टर-44 के मेट्रो स्टेशन को छोड़ दें तो बाकी के 6 स्टेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड के पास बनाया जाना प्रस्तावित हैं. इस पूरे रूट पर करीब 2254 करोड़ रुपये की लागत लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







