Ghazipur में ओझाई के बहाने आया तांत्रिक, 13 साल की बच्ची को लेकर फरार, सदमे में परिवार

- Nownoida editor3
- 03 Jun, 2025
गाजीपुर में एक 60 वर्षीय तांत्रिक नाबालिग लड़की का अपहरण करके फरार हो गया। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रजदेपुर इलाके में एक तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने के नाम पर एक परिवार को ऐसा झांसा दिया कि उनकी 13 साल की मासूम बेटी को ही लेकर फरार हो गया। परिवार ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है।
बीमार पत्नी को देखकर बुलाया था तांत्रिक
पीड़ित परिवार के अनुसार, महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी। इलाज से कोई फायदा न होता देख किसी ने सलाह दी कि उस पर भूत-प्रेत का साया है। इसी सलाह पर परिवार ने मऊ जिले के रहने वाले 60 वर्षीय तांत्रिक दयाराम को बुलाया। दयाराम कई बार परिवार के घर पूजा-पाठ और ओझाई करने के लिए आया। लेकिन ओझाई के दौरान दयाराम की नजर उनकी 13 साल की मासूम बेटी पर पड़ गई। इसके बाद वह अक्सर पूजा के बहाने घर आने लगा। 15 मई की शाम को जब वह फिर से ओझाई करने आया, उस वक्त घर में बीमार महिला और उसकी बेटी ही मौजूद थीं। पूजा के बाद अचानक वह बच्ची को लेकर घर से गायब हो गया।
अचानक घर से गायब हो गई बेटी
जब पीड़ित व्यक्ति अपने घर पहुंचा और बेटी को नहीं पाया, तब काफी खोजबीन की। नहीं मिलने पर उसने थक हार कर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। उसने बताया कि 15 मई को शाम 7:00 बजे उसकी बेटी अपने घर से गायब हो गई है, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाई है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 137(2) के तहत मामला दयाराम को नामजद।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *