एक विवाह ऐसा भी! गर्लफ्रेंड शादी करने पहुंच गई ब्वायफ्रेंड के घर, परिवार साथ नहीं आया तो मुस्लिम ने किया कन्यादान
मुरादाबाद में अनोखा विवाह
- Shiv Kumar
- 04 Jun, 2025
Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने समाज की बंदिशों, धार्मिक दीवारों और पारिवारिक रुकावटों को तोड़ते हुए इंसानियत की एक नई मिसाल पेश की है। प्रेमिका सरदारनगर चौकी क्षेत्र की है जबकि प्रेमी भोजपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
गांव के शिव मंदिर में हुई शादी
अचानक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद पर अड़ गई। युवती के इस फैसले से उसका परिवार नाराज हो गया और पिता मौके से चले गए। उधर, लड़के वालों ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को थाने ले गई। लेकिन प्रेमिका अड़ी रही और उसने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। आखिरकार प्रेमिका की जिद के सामने ना केवल प्रेमी, बल्कि परिवार और प्रशासन भी झुक गया। इसके बाद दोनों की शादी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में करवाई गई। जहां दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर दोनों ने जीने-मरने की कसमें खाईं।
सईद अंसारी बने लड़की के पिता
लेकिन इस प्रेम कहानी की सबसे बड़ी बात ये रही जब लड़की के अपने परिवार ने शादी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। तब सईद अंसारी आगे आए और कन्यादान कर इस रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति दी। शादी के बाद प्रेमी अपनी पत्नी को घर लेकर गया। इस प्रेम विवाह ने ना केवल दो दिलों को जोड़ा, बल्कि पूरे समाज को एकता और इंसानियत का संदेश भी दे दिया। प्रेमी जोड़ा कश्यप समाज से आता है। इस शादी की पूरे गांव और इलाके में चर्चा है। वहीं, सईद अंसारी की लोग तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सईद ने हिंदू और मुस्लिम साज के लिए अच्छा संदेश दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







