https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा सेक्टर- 126 थाने का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्घाटन, कहा- सभी आधुनिक सुविधा से लैस है ये थाना

top-news
नोएडा सेक्टर 126 थाने का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्घाटन, कहा- सभी आधुनिक सुविधा से लैस है ये थाना
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: बुधवार को नोएडा के सेक्टर 126 थाने का शुभारंभ हो गया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रिबन काट कर थाने का शुभारंभ किया. 14 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ थाना सेक्टर 126. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाने में पूजा अर्चना की. उन्होंने आए हुए मेहमानों को संबोधित भी किया.  

ट्रैफिक कर्मियों को एसी हेलमेट

पुलिस कमिश्नर ने थाने पर बनी साइबर डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चौकीदारों से मुलाकात की और सभी को सम्मानित भी किया. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ऐसी हेलमेट दिए. भीषण गर्मी से बचाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने अच्छी पहल की है, उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ऐसी हेलमेट पहनाया.


जल्द पेपरलेस होगा थाना

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि थाना सेक्टर- 126 के नए भवन का उद्घाटन किया जा रहा है. पूरा थाना यहां पर शिफ्ट कराया जा रहा है. सभी नवीनतम आधुनिक सुविधाओं लैस यह थाना बनाया गया है. इसको ग्रीन एनर्जी से आच्छादित किया जाएगा. इसमें ऑप्टिकल फाइबर द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में पेपरलेस थाना की ओर कदम भी बढ़ाएगा.

पूरी ट्रैफिक यूनिट को मिलेगी एसी हेलमेट

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मुख्यालय द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक कर्मी जो हमारे 24 घंटे सड़क पर खड़े होकर धूप गर्मी झेलते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए सौ एसी हेलमेट प्रोवाइड कराए गए हैं, जिन्हें आज इस समारोह में वितरण कर रहे हैं. आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में हमारी पूरी की पूरी ट्रैफिक यूनिट इस एसी हेलमेट से लैस होगी.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *