Mahakumbh में आये विदेशी मेहमानों को भाई कुम्भ नगरी, दिल खोलकर व्लादिमीर ने तारीफ, बोली ये बड़ी बात

- Nownoida editor3
- 18 Jan, 2025
महाकुंभ में विदेशी मेहमानों की बड़ी संख्या में मौजूदगी और निर्बाध भ्रमण लगातार जारी है. विदेशी मेहमानों को भारतीय अर्थव्यवस्था रिझा रही है. जिससे साफ है कि भारत वैश्विक शक्ति बनने के निकट है. वसुधैव कुटुंबकम् के साकार स्वरूप महाकुंभ में अब तक 5 हजार से अधिक विदेशी मेहमान पहुंच चुके हैं. इन्हीं विदेशी मेहमानों में से एक हैं स्लोवाकिया के व्लादिमीर बोहाक. जो कि पूरी गंभीरता से अपनी अनुभूति को व्यक्त करते हैं.
व्लादिमीर ने अपने अनुभव को काफी रोचक बताया
स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा के बोहाक रहने वाले हैं. वह पेशे से आंत्रप्रेन्योर हैं. इसके अलावा पर्यटन और भ्रमण में रुचि रखते हैं. बोहाक की अपनी रियल एस्टेट एजेंसी है, जिसका नाम है एरविन एंड बेनेट. बोहाक कोलकाता और बनारस होते हुए महाकुंभ नगर पहुंचे हैं. उन्होंने अरैल में पर्यटन निगम की टेंट सिटी में स्टे किया हुआ है. उन्होंने यहां के अनुभव को बहुत रोचक बताया. बोहाक का कहना है कि यहां के लोगों से बात कर बहुत अच्छा लगा.
व्लादिमीर ने हिंदुत्व को महान बताया
व्लादिमीर बोहाक खुद को क्रिश्चियन बताते हैं. वे कहते हैं यूरोप में क्रिश्चियंस की बहुलता है. हिंदुत्व को महान बताते हुए व्लादिमीर बोहाक कहते हैं कि लोगों पर इसका गहरा प्रभाव है. मैंने पढ़ा है कि इस बार का महाकुंभ बहुत खास होने वाला है. संगम में डुबकी लगाई या नहीं. इस सवाल के जवाब में व्लादिमीर हंसते हैं और कहते हैं "नहीं, हो सकता है अगली बार, लेकिन यहां आकर बहुत खुश हूं."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्लादिमीर ने की तारीफ
व्लादिमीर बोहाक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सशक्त नेता हैं. इतने बड़े देश, इतने बड़े लोकत्रंत को संभालना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. अर्थव्यवस्था उच्च स्तर पर है. हम जैसे विदेशी पर्यटक स्वयं को यहां पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसलिए मैं पीएम मोदी का सम्मान करता हूं. कुंभ में स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कहते हैं- "बहुत अच्छा है, मुझे कोई असुविधा नहीं हुई. अगले महाकुंभ में फिर से आना चाहूंगा. "
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *