https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

17 जून तक दो स्ट्रीट बाजार बनकर हो जाएगी तैयार, संचालन के लिए निजी कंपनी के साथ प्राधिकरण करेगा एमओयू

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में लोगों को मौज मस्ती करने के लिए जल्द दो नए जोन मिलने वाले हैं. यहां पर लोगों की सुविधा के लिए घूमने-फिरने और खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी. जीपीआई से बॉटनिकल गार्डन तक पहला जोन बन रहा है, वहीं, स्काइमार्क के पास दूसरा जोन बनकर तैयारा है. इन स्ट्रीट मार्केट में कई कियोस्क बनाए गए हैं.

कंपनी के पास संचालन की जिम्मेदारी

कंपनी को इन दोनों जोन के संचालन का जिम्मा दिया जाएगा. कंपनी का चयन आरएफपी के माध्यम से होगा. कंपनी ही इन बाजारों में दुकानों को किराया पर देगी. उस किराया में से एक निश्चित रकम कंपनी हर महीने प्राधिकरण को देगी, इसके लिए कंपनी और प्राधिकरण के बीच एमओयू होगा. इन जोन में साफ सफाई से लेकर बाजार के संचालन तक का जिम्मा कंपनी के पास होगा.

बनाए जाएंगे 28 कियोस्क

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि इनसे जहां एक ओर लोगों को मनोरंजन का नया केंद्र मिलेगा, वहीं प्राधिकरण को राजस्व भी मिलेगा. सेक्टर- 38 एम में स्ट्रीट मार्केट बन रहा है. इसमें छोटे-बड़े 22 कियोस्क बनाए गए हैं. ये कियोस्क और यूटिलिटी की सुविधाएं तीन करोड़ में बनाए गए हैं. लोग यहां पर क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. दूसरा जोन स्काईमार्क के पास नोएडा-6 के नाम से है, जहां पर 6 कियोस्क बनाए गए हैं. इन कियोस्क में खाने-पीने की दुकानें होंगी.

17 जून है डेडलाइन

इंदौर के 56 मार्केट की तर्ज पर इसे डेवलप किया जा रहा है. दोनों जोन में सिविल और यूटिलिटी के सभी काम 17 जून तक पूरे करने होंगे. यहां पर 100 से ज्यादा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके बाद कभी भी इसका उद्घाटन हो सकता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *