https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा स्टेडियम होगा राजा पर्व समारोह का आयोजन, दिखेगी ओडिशा की संस्कृति की झलक, फूड फेस्ट होगा खास

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओडिशा के सबसे बड़े और विशिष्ट फेस्टिवल "राजा पर्व" का भव्य आयोजन किया जा रहा है. "राजा पर्व" समारोह की तैयारियों को लेकर सामुदायिक विकास समिति ने बुधवार को नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया.

सेक्टर- 21ए स्टेडियम में आयोजन

विकास समिति के पदाधिकारी ने आगामी 14 और 15 जून को होने वाले राजा पर्व समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सामुदायिक विकास समिति के अध्यक्ष मनोरंजन मोहंती ने जानकारी देते हुए कहा कि समिति द्वारा आगामी 14 और 15 जून को नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में राजा पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राजा पर्व ओडिशा का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो मानसून के आगमन का प्रतीक है और धरती की उर्वरता का जश्न मनाता है, नोएडा स्टेडियम में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में ओडिशा प्रान्त के लोक प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजन, कला प्रदर्शनी और अन्य आकर्षक गतिविधियां होंगी. समारोह के दौरान कई ओडिशा के लोग कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

समिति के अध्यक्ष मनोरंजन मोहंती ने बताया कि नोएडा में हो रहे प्रथम राजा पर्व समारोह की थीम "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" होगी, उन्होंने बताया कि सामुदायिक विकास समिति का लक्ष्य भी इन तरह के तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है जिसके तहत यह दो दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. 

ओडिशा की संस्कृति से होंगे रूबरू

दो दिवसीय इस महोत्सव में ओडिशा की कला, संगीत, नृत्य, भोजन और हस्तशिल्प का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा. पूरे कार्यक्रम को एक कल्चरल कार्निवल की तरह डिजाइन किया गया है जिसमें ओडिया कल्चर की आत्मा को आधुनिक प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया जाएगा. ओडिशा और एनसीआर के ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट्स जैसे कि कॉमेडी किंग पपु पम पम, सिंगर अनिंदिता दास, देवेश पाटी, पपु पांडा, ज्योति और ओलिवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता–निर्देशक अश्रुमोचन मोहंती अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही पारंपरिक नृत्य शैलियों जैसे ओडिसी, संबलपुरी, मणिपुरी, गोटीपुआ, झूमर, ट्राइबल और मॉडर्न डांस की प्रस्तुतियां होंगी जो युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित करेंगी. 

फूड फेस्टिवल होगा मुख्य आकर्षण

ओडिशा का खास 'फूड फेस्टिवल', जिसमें राज्य की विविधता और पारंपरिक स्वादों का संगम देखने को मिलेगा. इस फूड फेस्ट में शामिल होंगे कटक का प्रसिद्ध दही बड़ा आलू दम, बारीपदा का मुढ़ी-मटन, सालिपुर का रसगुल्ला, माछा-भात, टंका तोरानी, कोरापुट का पारंपरिक नमकीन, और स्वादिष्ट पिठा जैसे अरिसा, माण्डा, काकरा, पोड़ा पीठा व छेना पोड़ा. साथ ही, जाजपुर का स्पेशल पान भी मेहमानों को मिलेगा जो ओडिशा की मिठास का प्रतीक है.

मीडिया से बातचीत में देबब्रत मिश्रा, धनेश्वर नायक और प्रमोद भल ने दिल्ली एनसीआर के 1.6 मिलियन ओडिया समुदाय और सभी ओडिशा प्रेमियों से अपील की कि वे इस सांस्कृतिक पुनर्जागरण का हिस्सा बनें और ओडिशा की आत्मा को दिल्ली–एनसीआर में जीवंत करें. प्रमोद भल ने बताया कि यह फेस्टिवल सभी के लिए पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें शामिल होने के लिए किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *