https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Kanpur: ऑटो चालक बनकर छुपा फिर रहा हत्यारा गिरफ्तार, इतने सालों से महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी तलाश

top-news
जनवरी 2001 में महाराष्ट्र के पालघर में कानपुर के ओमप्रकाश ने किराया न देने के विवाद में मुशर्रफ अली की हत्या कर दी थी.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

जनवरी 2001 में महाराष्ट्र के पालघर में कानपुर के ओमप्रकाश ने किराया न देने के विवाद में मुशर्रफ अली की हत्या कर दी थी. साथ ही उसका साथी हारून पकड़ा गया, लेकिन ओमप्रकाश फरार हो गया. तब से महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाश में लगी रही.

ओमप्रकाश की तलाश के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने ली कानपुर पुलिस की मदद

ओमप्रकाश का कोई सुराग न मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस ने कानपुर के थाना चौकी में उसकी फोटो लगवा दी और चेतावनी दी कि अगर वह ऑटो चलाता है तो पकड़ने के लिए ऑटो चालकों पर नजर रखी जाए. वहीं कानपुर पुलिस ने भी उसकी खोज शुरू की.

ऑटो चालक बनकर छुपा था कातिल

कुछ दिन पहले कानपुर में एक पुलिसकर्मी ने ओमप्रकाश जैसा दिखने वाले ऑटो चालक को देखा. चालान काटने के बहाने थाने बुलाकर उसकी फोटो महाराष्ट्र पुलिस को भेजी गई, जहां उसे ओमप्रकाश ही पाया गया. कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार और महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा

ओमप्रकाश ने हत्या की पूरी कहानी बताई. कानपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया. 24 साल बाद कानपुर के गांव से पकड़ा गया यह हत्यारा यह साबित करता है कि अपराधी कितना भी छुप जाए, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *