https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

डॉगी ने अपनी जान देकर बचाई मालिक के बेटे की जान, जहरीले सांप से भिड़ गई, सांप ने 26 बार डसा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ में एक पेट ने अपनी जान देकर अपने मालिक के बेटे की जान को बचाया है. डॉगी ने सांप हमले से वंश को बचाया. डॉगी ने अपने मालिक के बेटे को तो बचा लिया, लेकिन खुद की जान नहीं बचा सकी.

सांप से भिड़ गई डॉगी

मेरठ के दौराला के मोहल्ला रामपुरी की घटना है. यहां पर अजय कुमार ऊर्फ कल्लू नाम का किसान अपने परिवार के साथ रहता है. उनके परिवार में पत्नी के साथ तीन बच्चे भी रहते हैं. मंगलवार की रात को परिवार के लोग जब सो रहे थे उसी दौरान रसेल वाइपर प्रजाति का एक सांप वहां पहुंच गया. किसान के छोटा बेटा वंश ने बताया कि मैं वहां पर चारपाई पर सो रहा था. इसी बीच रात में रसेल वाइपर सांप घर में घुस आया. सांप को देखते ही डॉगी जिसका नाम मिनी है वह उससे भिड़ गई.

सांप को नहीं मारा

सांप ने डॉगी को कई जगहों पर डसा. डॉगा के भौंकने की आवाज सुनकर रात करीब तीन बजे वंश की नींद खुली. तो उसने देखा कि एक डॉगी एक सांप से लड़ रही थी. सांप के साथ लड़ते-लड़ते कुछ देर बाद डॉगी बेहोश हो गई. वंश ने कहा कि मैंने तुरंत मम्मी पापा को बुलाया. उसके बाद परिवार के सभी लोगों ने मिलकर सांप पकड़ लिया और बाहर छोड़ दिया. सांप को इसलिए नहीं मारो क्योंकि उसकी किए की सजा उसे खुद मिलेगी.

डॉगी नहीं बचा सके

वंश ने बताया कि तुरंत हम लोग डॉगी को लेकर पशु अस्पताल पहुंचे. वहां से फिर गाजियाबाद डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराया, लेकिन उसे बचा नहीं पाया. उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. मिनी जब एक महीना से कम उम्र की थी तभी से वह इस परिवार का हिस्सा रही. पांच साल तक इस परिवार के संग सदस्यों की तरह रही, लेकिन उसका दुखद अंत हुआ. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *