गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी जमानत गिरोह का किया खुलासा, 7 गिरफ्तार, जाली दस्तावेज से कराते थे बेल

- Nownoida editor2
- 05 Jun, 2025
Ghaziabad: क्राइम ब्रांच और थाना कविनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े
फर्जी जमानत गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एडीसीपी क्राइम
पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गिरोह के सात सदस्यों को
गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने जेल में बंद अपराधियों की
फर्जी कागजात बनाकर जमानत कराई.
700 अपराधियों की करा चुके हैं जमानत
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह फर्जी खतौनी और आधार कार्ड बनाकर अदालत में फर्जी
दस्तावेज जमा कराता था. इस गिरोह द्वारा अब तक
लगभग 600 से 700 अपराधियों की फर्जी जमानत कराई जा चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा
में फर्जी खतौनी, आधार कार्ड, बेल बॉन्ड, रसीद टिकट और थानों के मोहरों सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए
हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गिरोह छह सालों से फर्जी दस्तावेज
बनाकर काम कर रहा है. मुख्य आरोपी अनोज यादव
ने बताया कि वह पहले नोएडा की एक कंपनी में डिज़ाइनर सुपरवाइजर था, लेकिन नौकरी जाने के बाद यह गिरोह बनाने वालों से जुड़ गया. विकास उर्फ सम्राट फर्जी कागजात तैयार करता
था.
10 हजार वसूलते थे फीस
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले
अभियुक्त से जमानत राशि के अनुसार 5 से 10 हजार रुपए फीस वसूल करता था. इसके बाद भू-लेख से खतौनी निकालकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया
जाता था. फिर दस्तावेजों पर सीएससी जन सेवा केंद्र की मोहर
लगाकर प्रमाणित किया जाता और थाने की मोहर भी खुद लगाकर फर्जी जमानत की प्रक्रिया
पूरी की जाती थी.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं– अनोज यादव (मेरठ), इसरार (गाजियाबाद), बबलू (मोदीनगर), लोकेन्द्र (मोदीनगर), राहुल शर्मा, सुनील कुमार और विकास राजपूत. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप,
21 फर्जी आधार कार्ड,
18 फर्जी खतौनी,
5 बिना भरे बेल बॉन्ड,
5 रसीद टिकट,
10 फर्जी मोहरें, और स्टाम्प पैड बरामद हुआ है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए
अभियान चला रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *