https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में एंट्री को तकरार, गुजरात से आए आचार्य को पुलिस ने अंदर जाने से रोका, फिर जमकर हुई नोकझोंक

top-news
महाकुंभ में एंट्री को तकरार, गुजरात से आए आचार्य को पुलिस ने अंदर जाने से रोका, फिर जमकर हुई नोकझोंक
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Pryagraj: संगमनगरी प्रयागराज की धरती पर 144 साल बाद लगे महाकुंभ में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। महाकुंभ में देश-विदेश के संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, लगातार वीआईपी भी मेला क्षेत्र में आ रहे हैं। इसी बीच रविवार को महाकुंभ एंट्री को लेकर गुजरात से आए संत और पुलिस में तकरार हो गई।

 

दरअसल, रविवार की सुबह पद्मश्री विभुषित श्री ब्रह्मापीठाधीश्वर काठिया परवाराचार्या श्री खोजीद्वाराचार्य स्वामी श्री नारायाण देवाचार्य जी ममहाराज त्रिवेणी धाम डकोर गुजरात काफिले के साथ महाकुंभ पहुंचे। लेकिन महाकुंभ की एंट्री गेट पर पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सीएम योगी समेत अन्य वीआईपी नेताओं के दौरे को लेकर महाकुंभ में एंट्री करने से गुजरात के आचार्य को रोक दिया। जिससे आचार्य भड़क गए और पुलिस से बहस करने लगे। इतना ही नहीं आचार्य ने पुलिस बेरिकेडिंग हटाकर अपनी गाड़ी को अंदर ले जाने की कोशिश की। काफी देर तक पुलिस और आचार्य के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे भीड़ एकत्रित हो गई। आचार्य ने कहा कि महाकुंभ संतों के लिए है न कि नेताओ के लिए। ऐसे में उन्हें महाकुंभ में जाने से क्यों रोका जा रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *