पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बोलीं- नोएडा की मीडिया पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की निगाहें
नोएडा मीडिया क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात
पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच जल्द आयोजित होगा संवाद समारोह
- Shiv Kumar
- 06 Jun, 2025
Noida: मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमति लक्ष्मी सिंह से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान पुलिस कमिश्नर ने नोएडा मीडिया क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नोएडा की मीडिया पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की निगाहें रहती हैं। ऐसे में नोएडा मीडिया क्लब को सबके लिए आदर्श पेश करते हुए समाज के हित में पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा की गौतमबुद्ध नगर का पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है। मीडिया क्लब के सदस्य पत्रकारों के हितों के लिए भी काम करना चाहिए। नोएडा मीडिया क्लब को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का भी सबसे उत्कृष्ट मीडिया क्लब बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
आपसी सामंजस्य मजबूत करने के लिए आयोजित होगा संवाद समारोह
मुलाकात के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नोएडा मीडिया क्लब प्रदेश सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। साथ ही मीडिया क्लब के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा सामाजिक और शहरवासियों के हित के किए जा रहे कार्यों को भी प्रचारित किया जाएगा। भेंट के दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिस विभाग और पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य और बेहतर करने के संवाद समारोह भी आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा। पुलिस कमिश्नर श्रीमति लक्ष्मी सिंह से आत्मीय भेंट और वार्तालाप के बाद प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनका धन्यवाद अदा किया गया। मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अमित चौधरी,महासचिव जय प्रकाश सिंह,सचिव जगदीश शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज वत्स एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह,धर्मेंद्र चंदेल,सुरेश चौधरी,दानिश अज़ीज़, भूपेंद्र चौधरी आदि ने पुलिस कमिश्नर श्रीमति लक्ष्मी सिंह से मुलाक़ात की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







