Pakistani Espionage Case: तुफैल और हारून की रिमांड खत्म, पूछताछ में बड़े राज का खुलासा, पाक की जासूसी के लिए महिलाओं को क्यों बनाया मोहरा?

- Rishabh Chhabra
- 06 Jun, 2025
पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में तुफैल और हारून की रिमांड खत्म हो चुकी है। पूछताछ के दौरान यूपी ATS ने बड़ी जानकारियां हासिल की है। आरोपियों ने बताया कि महिलाओं पर जल्दी कोई शक नहीं करता और सुरक्षा एजेंसियों को भी शक जल्द नहीं होता है, इसलिए इस बार महिलाओं से मदद लेने का फैसला किया गया था।
उत्तर प्रदेश ATS की पूछताछ में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार तुफैल (वाराणसी से) और हारून (दिल्ली से) ने कई बड़े खुलासे किए हैं। ATS की पूछताछ के दौरान सामने आया कि पाकिस्तान के हाई कमीशन में काम करने वाले अधिकारी मुज्जमिल के इशारे पर ये दोनों भारत में स्लीपर सेल चला रहे थे। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जासूसी के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की मांग क्यों की जा रही थी।
महिलाओं की भर्ती का प्लान था तैयार
पूछताछ में तुफैल ने बताया कि मुज्जमिल ने उन्हें खास निर्देश दिए थे कि इस बार जासूसी के लिए महिलाओं को भर्ती किया जाए। वजह यह थी कि सुरक्षा एजेंसियों को महिलाओं पर जल्दी शक नहीं होता। इसलिए इस बार जासूसी की जानकारी जुटाने और संदिग्ध लोगों तक पहुंचने के लिए महिलाओं का सहारा लेने की योजना बनाई गई।
महिलाओं को नहीं दी जाती थी पूरी जानकारी
ATS को दी गई जानकारी में तुफैल ने माना कि जिन महिलाओं से संपर्क किया गया, उन्हें जासूसी का उद्देश्य साफ नहीं बताया गया था। केवल यही कहा गया कि उन्हें कुछ फोटो, वीडियो या जानकारी इकट्ठा करनी है और कुछ खास लोगों से संपर्क बनाना है। जब कुछ महिलाओं को जासूसी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने दूरी बना ली। इसके बाद केवल सूचनाएं इकट्ठा करने और उन्हें साधारण काम देने का तरीका अपनाया गया। यूपी पुलिस उनके बयानों की तस्दीक करने की कोशिश कर रही है और किन-किन जिलों की किन-किन महिलाओं से ये संपर्क में रहे हैं या अब तक इस्तेमाल हुआ है या नहीं इसको जानने की कोशिश कर रही है।
पाक हाईकमीशन से था संपर्क
दोनों से एटीएस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान हाईकमीशन में काम करने वाले मुज्जमिल से दोनों सीधे संपर्क में थे। मुज्जमिल ने इन दोनों को जासूसी के लिए अपने स्लीपर सेल में कुछ महिलाओं की भर्ती करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद इन लोगों ने कई महिलाओं और लड़कियों से संपर्क किया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *