Aadhaar Card Update: अभी ही निपटा लें आधार कार्ड से जुड़े काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना !
आधार कार्ड अपडेट करने का सुनहरा मौका, अगर आपने अब तक आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो जल्दी करें लें, क्योंकि फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून को खत्म हो रही है।
- Rishabh Chhabra
- 06 Jun, 2025
आधार कार्ड अपडेट करने का सुनहरा मौका, अगर आपने अब तक आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो जल्दी करें लें, क्योंकि फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून को खत्म हो रही है।
अगर आपने अभी तक आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो आपके पास अब सिर्फ 9 दिन का मौका है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 जून 2025 तय की है। इसके बाद मुफ्त सेवा खत्म हो जाएगी और इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
छह महीने पहले बढ़ाई गई थी डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Cad) को फ्री में अपडेट करवाने जो सुविधा शुरू की थी, उसकी डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है और आखिरी बार इसे 14 दिसंबर 2024 से छह महीने के लिए बढ़ाकर 14 जून 2025 किया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम अब तक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि इसके बाद निशुल्क से बात खत्म हो जाएगी। बता दें कि आधार कार्ड डिटेल्स को फ्री में अपडेट कराने के लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं।
फ्री अपडेट सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर
यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल
myaadhaar.uidai.gov.in पर ही उपलब्ध है। अगर आप ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप बायोमेट्रिक डाटा या आइरिस स्कैन अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और निर्धारित शुल्क देना होगा।
क्यों जरूरी है आधार अपडेट?
आधार एक यूनिक पहचान संख्या है जो व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी से जुड़ी होती है। यह नकली या डुप्लिकेट पहचान को रोकने में मदद करता है। अगर किसी के पास भी नकली आधार है या आधार नहीं है तो वह कई सरकारी लाभों से वंचित हो सकता है। इसलिए समय-समय पर आधार की जानकारी को अपडेट करना जरूरी है।
फ्री में कैसे करें आधार अपडेट?
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट सर्च करें।
फिर 'माई आधार' पर जाएं और 'अपना आधार अपडेट करें' को सेलेक्ट करें।
अब 'अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन)' पेज पर जाएं और 'दस्तावेज़ अपडेट' पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दें, 'OTP भेजें' पर क्लिक करें।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
वह विवरण चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (जैसे, नाम, पता, जन्म तिथि)।
अपडेट जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आपका रिक्वेस्ट भेजे जाने पर, आपको SMS के जरिए एक यूआरएन प्राप्त होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







