https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है और क्यों ऐसी हरकत की?

top-news
धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया था
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दो दिन पहले धमकी देने वाले आरोपी को गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के श्लोक त्रिपाठी के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया था, जिसकी वजह से पुलिस को ट्रेस करने में देरी हुई।

पत्नी से लड़ाई के बाद किया था फोन
जांच में जुटी पुलिस को धमकी भरी कॉल करने वाले कॉलर की लोकेशन कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में ट्रेस हुई थी। इसके बाद कोतवाली इलाके से धमकी भरा फोन करने वाले श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। जिस सिम से धमकी दी गई, वह आरोपी के किसी रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका पता गोरखपुर का है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्लोक ने पत्नी से विवाद और शराब के नशे में धुत होकर सीएम रेखा गुप्ता को कॉल करके जान से मारने की धमकी गुरुवार देर शाम को दी थी। 

गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दी धमकी
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गुरुवार देर रात एक धमकी भरा फोन आया था। रात करीब 11 बजे गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को की गई इस कॉल में रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद गाजियाबाद और दिल्ली दोनों जगहों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी।  दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *