https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आरजी रेजीडेंसी और बुलेवार्ड के खरीदारों को मिल सकती है खुशखबरी, प्राधिकरण बिल्डरों से करवाएगा बातचीत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: आरजी रेजीडेंसी और बुलेवार्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खरीदारों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. उनकी समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जाएगा. प्राधिकरण इसके लिए एक्टिव है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चल रहे मामलों का अब प्राधिकरण में समाधान होगा. नोएडा प्राधिकरण की ओर से ऐसे परियोजनाओं के समाधान के लिए बातचीत चल रही है, जिनके मामले एनसीएलटी में फंसे हैं.

प्राधिकरण का कुल 170 करोड़ बकाया

मामला सेक्टर-120 के आरजी रेजीडेंसी का है, यहां फंसे होम बायर्स के लिए बिल्डर की प्राधिकरण से सीधे बात चल रही है. बातचीत कुल बकाया रकम पर आ कर टिक गई है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना में प्राधिकरण का कुल 170 करोड़ बकाया है. आरजी ग्रुप से बातचीत के बाद कुल बकाया के बारे में पता चलेगा, इसके बाद ग्रुप को पैसे जमा करवाने को कहा जाएगा.

540 खरीदारों को मिल सकती है राहत

अभी तक इस ग्रुप ने कुल 1540 यूनिट का निर्माण कराया है, इनमें 960 यूनिट की रजिस्ट्री पहले हो चुकी है. अगर प्राधिकरण और बिल्डर के बीच समाधान की कोशिश पूरी हो जाएगी तो बाकी बची 540 यूनिट की रजिस्ट्री का रास्ता भी साफ हो जाएगा. इस मामले में बिल्डर खुद ही एनसीएलटी गया था.

प्राधिकरण कई परियोजनाओं पर कर रहा काम

इसके अलावा सेक्टर 160बी में बने बुलेवार्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण मैक्स एस्टेट ने किया था, बताया जा रहा है प्राधिकरण और बिल्डर की कोशिशों से इस परियोजना को उबारने में मदद मिली है. प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो दो तीन परियोजनाओं में बातचीत चल रही है, इसका समाधान बकाये की रकम चुकाने के बाद ही हो पाएगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *